बस कुछ देर में देश को मिलेगा BSNL 4G, गांव-गांव पहुंचेगा तेज इंटरनेट, PM मोदी करेंगे 97,500 टावर्स का उद्घाटन
BSNL 4G: आज 27 सिंतबर को देश को बीएसएनएल 4G की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (27 सितंबर 2025) को देशभर में BSNL के 97,500 से ज्यादा 4G टावरों का उद्घाटन करेंगे, स्वदेशी तकनीक से तैयार यह नेटवर्क न सिर्फ भारत की आत्मनिर्भरता की बड़ी मिसाल बनेगा, बल्कि इसे भविष्य में आसानी से 5G में भी अपग्रेड किया जा सकता है। इस ऐतिहासिक लॉन्च के बाद ग्रामीण भारत तक भी हाई-स्पीड इंटरनेट और डिजिटल सेवाएं पहुंच सकेंगी.
आज लॉन्च होगा BSNL 4G
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आज 27 सितंबर को ओडिशा के झारसुगुड़ा से BSNL के 97,500 टावरों का उद्घाटन करेंगे. इसी के साथ सरकारी कंपनी के स्वदेशी 4G स्टैक का भी लॉन्च होगा, जिससे भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा जो 4G हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर खुद बना और सप्लाई कर सकते हैं. अब तक इस सूची में स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देश ही हैं.
आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम
इस प्रोजेक्ट पर करीब 37,000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. C-DOT, Tejas Networks और TCS ने मिलकर इसका विकास किया है. सरकार का दावा है कि यह कदम डिजिटल इंडिया मिशन और आत्मनिर्भर भारत विजन को मजबूत करेगा. कई नए टावर सोलर पावर से चलेंगे, जिससे यह नेटवर्क पर्यावरण के लिए भी अनुकूल रहेगा.
ग्रामीण भारत तक सीधी पहुंच
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि इस लॉन्च के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में अब सरकारी योजनाएं, ऑनलाइन शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और रोजगार के अवसर आसानी से उपलब्ध होंगे. मध्य प्रदेश में ही 4,679 नए टावर लगाए गए हैं, जिससे हजारों गांवों को पहली बार मोबाइल कनेक्टिविटी मिलेगी.
5G अपग्रेड की राह आसान
BSNL का 4G नेटवर्क इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे बिना किसी बड़े बदलाव के 5G में बदला जा सके. अधिकारियों का अनुमान है कि दिल्ली और मुंबई में इस साल के अंत तक BSNL 5G सेवाएं शुरू हो जाएंगी. वहीं, भारतनेट प्रोजेक्ट के तहत देशभर में लाखों किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर बिछाकर ग्राम पंचायतों तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाने का काम तेजी से जारी है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gNQT26b
Leave a Reply