बस्ती में गुरुवार को एक सड़क हादसे में हरैया थाना क्षेत्र के तेंनुआ गांव निवासी आबिद अली (33) पुत्र मोहम्मद इस्लाम की मौत हो गई। यह हादसा छावनी कस्बे के पास थाने के सामने हुआ। आबिद की बाइक पहले सामने जा रही ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर गया और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आबिद अली हरैया से अयोध्या की ओर जा रहा था। छावनी थाने के पास उसने एक ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करने का प्रयास किया, तभी यह हादसा हुआ। ट्रेलर की गति इतनी तेज थी कि चालक ब्रेक नहीं लगा पाया और आबिद को कुचल दिया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आबिद की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे के कारण मार्ग पर जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने बाद में हटवाया।
https://ift.tt/Tt9LKkg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply