शिवहर के पुरनहिया में फलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत तीसरे दिन बसंत पट्टी और अदौरी गांवों से 124 लोगों के रक्त नमूने एकत्र किए गए। शुक्रवार रात 8 बजे हुए इस संग्रह में बसंत पट्टी से 65 और अदौरी से 59 नमूने शामिल थे। VBDS सचिन कुमार ने बताया कि फलेरिया संक्रमण का पता लगाने के लिए रात में रक्त नमूने लिए जाते हैं। रात के समय फलेरिया के बैक्टीरिया अधिक सक्रिय होते हैं। इस प्रक्रिया में इंजेक्शन के माध्यम से व्यक्ति के ब्लड की दो से चार बूंदें कलेक्ट की जाती हैं। कलेक्ट किए गए सैंपल को पैक कर स्कैनिंग के बाद माइक्रोस्कोप से जांचा जाता है। लैब में 2 से 3 दिनों में फाइलेरिया संक्रमण का पता चलता है। संक्रमण का पता चलने पर सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रत्येक गांव में लोगों को जागरूक किया जाएगा। संक्रमित व्यक्तियों को उनके संक्रमण प्रतिशत के आधार पर फलेरिया की दवा वितरित की जाएगी। सचिन कुमार ने लोगों से फलेरिया से न घबराने और अभियान में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान फलेरिया से ग्रसित मरीजों को MNDP किट भी वितरित की गई। किट वितरण कार्यक्रम में पीएचसी डॉ. मनीष कुमार, डॉ. शेष मिश्रा, VBDS सचिन कुमार और BHM ठाकुर विवेक सिंह उपस्थित थे। सचिन कुमार ने यह भी बताया कि अभियान के तीसरे दिन तक प्रखंड से कुल 600 लोगों के रक्त नमूने एकत्र किए जा चुके हैं।
https://ift.tt/oSjvR5h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply