जाले थाना क्षेत्र के कतरौल-बसंत पंचायत अंतर्गत बसंत गांव में शनिवार को पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बसंत गांव निवासी स्वर्गीय बेचन राम के पुत्र अर्जुन राम और रौशन राम के घर में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। इसी सूचना के आधार पर जाले थाना के पु.अ.नि. भारत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने कार्रवाई की। भारी मात्रा में पुलिस ने शराब जब्त किया छापेमारी की भनक लगते ही दोनों कारोबारी मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा की गई तलाशी के दौरान उनके घर से कुल 124.500 लीटर देशी और विदेशी शराब जब्त की गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी इस संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि इन कारोबारियों के यहां से यह दूसरी बार शराब बरामदगी हुई है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
https://ift.tt/BZyLnmF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply