बलिया के नूरजमापुर में देर रात बच्चों के विवाद के बहाने हुए झगड़े ने एक परिवार का चैन छीन लिया। वार्ड नंबर 6 में कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर 23 वर्षीय रणवीर कुमार को बेरहमी से पीटा जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इलाके में फैली डर की स्थिति के बीच पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घर में घुसकर की पिटाई, परिजन बोले- हाथ-पैर बांधकर मार डाला परिजनों ने बताया कि बच्चों के छोटे से झगड़े के बाद रात करीब 2 बजे कुछ लोग उनके घर में घुस आए। उन्होंने पहले घरवालों को बांध दिया और फिर रणवीर को बेरहमी से पीटा। परिवार का कहना है कि शाम को भी रणवीर के साथ मारपीट की गई थी। उसकी मां रंजू देवी रो-रोकर कह रही हैं कि बदमाशों ने उनके बेटे को बहुत निर्दयता से मार डाला। पुलिस मौके पर पहुंची, शव पोस्टमॉर्टम को भेजा सुबह घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी और तीन थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। बलिया थाना प्रभारी विकास कुमार राय ने बताया कि पूरी घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान के लिए छानबीन तेज कर दी गई है। इलाके के लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/o49xlJ1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply