भास्कर न्यूज |खगड़िया मानसी प्रखंड के छोटी बलहा स्थित एक निजी विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का समापन रंगारंग कार्यक्रम के बीच हुआ। सदर विधायक बब्लू मंडल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए महोत्सव का शुभारंभ किया था। महोत्सव का सबसे रोमांचक मुकाबला कबड्डी टूर्नामेंट रहा। पांच चरणों तक चले कड़े मुकाबले में ओरेंज टीम बलहा ने रेड टीम बलहा को 11 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम किया। दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। समापन अवसर पर विधायक बब्लू मंडल ने कबड्डी विजेता एवं उपविजेता टीम सहित विभिन्न खेल स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, “पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। यह स्वस्थ शरीर, मजबूत व्यक्तित्व और सकारात्मक सोच विकसित करता है।”विधायक ने विद्यालय के उत्कृष्ट आयोजन की सराहना करते हुए बोले कि आगे भी हर संभव सहयोग दिया जाएगा। मौके पर समाजसेवी अजीत सरकार, संतोष कुमार, रंजीत कुमार, शिक्षक विधान कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण एवं अभिभावक उपस्थित थे। भास्कर न्यूज | खगड़िया अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खगड़िया द्वारा बुधवार को खेल, शिक्षा, विधि और चिकित्सा क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं के सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव चंदन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पटना के निर्देशानुसार महिलाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खगड़िया राजेश कुमार बच्चन ने की। कार्यक्रम विधिक सेवा सदन में आयोजित किया गया। जिसमें प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, खगड़िया, मुंसिफ, खगड़िया सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान मानवाधिकार के प्रति जागरूकता के महत्व पर बारी-बारी से विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिले की कुल पांच महिलाओं को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राची कुमारी (खेल),सलोनी सिंह (शिक्षा), उपासना (चिकित्सा), शिखा गुप्ता (विधि) तथा आरती साहु (विधि) को सम्मानित तथा पुरस्कार देते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार बच्चन ने उन्हें भविष्य में और अधिक मेहनत करने और अपने राज्य व देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। प्राधिकरण के सचिव चंदन कुमार ने भी सभी महिलाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्राधिकरण हमेशा उनकी सहायता के लिए तत्पर रहेगा। समारोह में सभी सम्मानित महिलाएं अत्यंत प्रसन्न और आत्मविश्वास से भरी नजर आईं। कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारी प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय मनोज कुमार द्विवेदी, एडीजे संजय कुमार, शैलेंद्र कुमार, पुष्पम कुमार झा, प्रभाकर झा, न्यायमंडल के अन्य न्यायिक पदाधिकारी, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव प्रसाद यादव एवं सचिव नागेश्वर प्रसाद गुप्ता, मानवाधिकार के विशेष लोक अभियोजक जितेंद्र कुमार, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी, एलएडीसी आदि उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मंडल कारा, खगड़िया में बंदियों को मानवाधिकार के प्रति जागरूक करने हेतु शिविर आयोजित किया गया। इसके अलावा पर्यवेक्षण गृह खगड़िया और श्यामलाल राष्ट्रीय उवि, खगड़िया में भी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
https://ift.tt/VbhvcTx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply