खगड़िया जिले में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से निकली जन्म शताब्दी ज्योति कलश रथ सोमवार को गायत्री प्रज्ञापीठ बलहा पहुंची। मानसी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राजीव कुमार ने हरिद्वार से आए ऋषिपुत्रों का चंदन और पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने रथ को विदाई दिया वरिष्ठ साधक अवधेश मंडल और मुकेश सिंह के नेतृत्व में ज्योति कलश रथ ने प्रज्ञापीठ से शिव मंदिर, संतोष ट्रस्ट कार्यालय, बालाजी हनुमान मंदिर और बलहा डाकघर होते हुए चौथम प्रखंड के लिए प्रस्थान किया। मानसी प्रखंड क्षेत्र के साधकों और श्रद्धालुओं ने रथ को भावभीनी विदाई दी। अखिल विश्व गायत्री परिवार के खगड़िया युवा सह संयोजक रंजन कुमार ने बताया कि यह ज्योति कलश रथ गायत्री परिवार की संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की धर्मपत्नी वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के 100वें जन्म वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे भारत में निकाली गई है। मानसी प्रखंड युवा संयोजक संतोष कुमार ने बताया कि अगले वर्ष 2026 में वंदनीया माताजी का जन्म शताब्दी वर्ष है। इस अवसर पर बैरागी द्वीप, हरिद्वार में एक विश्व स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। मानसी संयोजक वीर बहादुर पंडित ने बताया कि इस जन्म शताब्दी समारोह में विश्व भर से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे। मौके पर मौजूद लोग इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह, संजीत यादव, सुदाम कुमार, भाजपा नेता राजाराम सिंह, वार्ड सदस्य गुड्डू साह, उपमुखिया रोशन कुमार, सीता देवी, रेखा देवी, श्रवण आर्य, रामखेलावन महतो, उदित राम, दशरथ साह सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
https://ift.tt/tuRvkAP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply