भागलपुर जिले के बलहा बाजार में रविवार शाम एक महिला से मोबाइल फोन छीन लिया गया। नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र स्थित बलहा बाजार में यह घटना शाम करीब 7:15 बजे हुई, जब दो अज्ञात बदमाश एक हार्डवेयर व्यवसायी के घर में घुस गए और हथियार के बल पर महिला से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। हार्डवेयर व्यवसायी श्रवण शर्मा की पत्नी ने बताया कि वह घर में अकेली मोबाइल चला रही थीं। तभी दो हथियारबंद बदमाश अचानक घर में घुस आए और गाली देते हुए उनका मोबाइल छीन लिया। जाते समय बदमाशों ने धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो गोली मार देंगे। डर के मारे महिला पास के किचन में जाकर अंदर से कुंडी लगाकर बंद हो गईं। उन्होंने सड़क किनारे की खिड़की खोलकर मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया। आसपास के दुकानदारों ने उनके पति को दुकान से घर बुलाया, जिसके बाद वह कमरे से बाहर निकलीं। घटनास्थल पर आसपास के दुकानदार और ग्रामीण पहुंचे और बदमाशों को ढूंढने लगे। काफी देर तक गोदाम घर के आसपास तलाश की गई, लेकिन बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे। भवानीपुर थाना प्रभारी शंभू कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/7CvgQdR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply