मानसी प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। बलहा दुग्ध उत्पाद सहयोग समिति के अध्यक्ष पद के लिए एक उम्मीदवार सहित कुल आठ लोगों ने नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन मानसी के बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि बलहा दुग्ध उत्पाद सहयोग समिति के अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया है।इसके अतिरिक्त, सदस्य पद के लिए कुल सात उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए। चुनाव प्रक्रिया बीडीओ राजीव कुमार ने यह भी जानकारी दी कि प्रखंड की सभी पंचायतों में प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड की समितियों का निर्वाचन होना है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार, दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष पद को अनारक्षित रखा गया है। आरक्षण नियमों का पालन अन्य निर्वाचित होने वाले पदों में आरक्षण के नियमों का पालन किया गया है। ये लोग रहे मौजूद इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सांख्यिकी पदाधिकारी श्याम कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड कर्मी अभिषेक कुमार और प्रधान सहायक सुभाष चंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/GySkQDZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply