बलरामपुर में खेत-खलिहान पर कब्जे को लेकर हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने प्रधान पति सियानंद वर्मा की तहरीर पर 16 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें 16 वर्षीय अंकित वर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है, जिसे नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। यह घटना कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के सेखुईया गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव में खेत-खलिहान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। शनिवार को यह विवाद उस समय बढ़ गया, जब आरोपी पक्ष ने प्रधान पति के कब्जे वाले खलिहान पर पुआल रखने का प्रयास किया। इसी दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दबंगों की भीड़ ने घर में घुसकर महिलाओं सहित परिवार के लोगों पर हमला किया। इस हमले में अंकित वर्मा, सरोज, राजेंद्र, विनय और सूर्यभान घायल हो गए, जिनमें अंकित की हालत नाजुक बनी हुई है। हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी बोलेरो और मोटरसाइकिलों में भी तोड़फोड़ की। एएसपी विशाल पांडेय ने बताया कि यह विवाद जमीन पर पुआल रखने को लेकर दोनों पक्षों के बीच हुआ था। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों के विरुद्ध निषेधात्मक कार्रवाई भी की थी। इसके बावजूद अगले दिन फिर से झगड़ा हो गया। पुलिस ने इस मामले में सुमित सिंह, उत्सव सिंह, घमाऊ सिंह, महतौ सिंह, सुनील सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, अखंड प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह, शिवम सिंह, हवलदार सिंह, सनी सिंह, अमर सिंह, बड़कने सिंह, गणेश सिंह और दिनेश सिंह सहित 16 लोगों को नामजद किया है। इसके अतिरिक्त, 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसपी ने जानकारी दी कि सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/Rc0FfV3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply