बलरामपुर पुलिस ने 1 जुलाई, 2024 से लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों – भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) – के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया है। यह अभियान “आपराधिक कानूनों के प्रति जागरुकता अभियान 2.0” के तहत चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर, जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों और कर्मियों द्वारा जागरूकता सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। ये सत्र विद्यालयों, महाविद्यालयों, ग्राम सभाओं, हाट-बाजारों, धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित किए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य आमजन, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, व्यापारियों, अधिवक्ताओं और सामाजिक संगठनों को नए कानूनों की प्रमुख विशेषताओं से अवगत कराना है। अभियान के तहत, थाना गैंड़ास बुजुर्ग ने एसएसबी इंटर कॉलेज पीडिया खुर्द में, क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री और कोतवाल नगर मनोज कुमार सिंह ने शारदा पब्लिक स्कूल में, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डॉ. जितेन्द्र कुमार ने अखिलेश्वर दत्त इंटर कॉलेज में और क्षेत्राधिकारी ललिया डी.के. श्रीवास्तव तथा थाना कोतवाली देहात पुलिस ने पं. रामदुलारे पांडेय स्मारक इंटर कॉलेज घुघुलपुर में कार्यक्रम आयोजित किए। इसके अतिरिक्त, थाना श्रीदत्तगंज पुलिस ने ग्राम महुआ इब्राहिम और थाना गौरा चौराहा पुलिस ने गौरा त्रिलोकिया व चौखड़ा में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इन जागरूकता कार्यक्रमों में पुलिस द्वारा जीरो एफआईआर (Zero FIR) और ई-एफआईआर (E-FIR) व्यवस्था, महिला एवं बाल संरक्षण, साइबर अपराध, डिजिटल साक्ष्य का महत्व, पीड़ित-केंद्रित न्याय प्रणाली और समयबद्ध न्याय की अवधारणा पर विस्तार से चर्चा की जा रही है। छात्र-छात्राओं को वास्तविक मामलों और उदाहरणों के माध्यम से नए प्रावधानों को समझाया जा रहा है। शिक्षकों को भी नियमित रूप से इन कानूनों पर जानकारी सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि छात्र सशक्त और जागरूक नागरिक बन सकें। पुलिस नुक्कड़ नाटकों, पम्पलेट वितरण और ऑडियो-वीडियो प्रस्तुतियों के माध्यम से भी लोगों को नए कानूनों की जानकारी दे रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग बनाना तथा उन्हें “कानून के जानकार नागरिक” के रूप में तैयार करना है।
https://ift.tt/4ysYOHW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply