देशभर से मनाली पहुंच रहे टूरिस्ट आज रोहतांग पास पहुंच सकेंगे। जिला प्रशासन ने बीते सप्ताह फिसलन बढ़ने के बाद रोहतांग पास के लिए वाहनों की आवाजाही रोक दी थी। रविवार को सड़क का मुआयना करने के बाद प्रशासन ने एक दिन के लिए सड़क बहाल करने की निर्णय लिया। इससे टूरिस्ट आज बर्फ देखने के लिए रोहतांग दर्रा पहुंच सकेंगे। इस बीच 4 व 5 दिसंबर को लंबे समय से चला आ रहा ड्राइ स्पेल टूट सकता है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और मध्य ऊंचाई वाले भागों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। खासकर चंबा, लाहौल स्पीति और कुल्लू जिला में बारिश के आसार है। मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। 15 शहरों में 5 डिग्री से नीचे गिरा तापमान प्रदेश में बारिश-बर्फबारी से पहले खूब ठंड पड़ रही है। प्रदेश के 15 शहरों का पारा 5 डिग्री से नीचे और 26 जगह रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर चुका है। लाहौल स्पीति के ताबो का सबसे कम माइनस -4.7 डिग्री, कुकुमसैरी का माइनस -4.6 डिग्री और समदो का माइनस -3.1 तक गिर गया है। शिमला से ज्यादा ठंडी हुई मैदानी इलाकों की रातें इसी तरह, शिमला से ज्यादा ठंड मैदानी इलाकों में पड़ रही है। शिमला का रात का पारा 8.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि सुंदरनगर का 3.4 डिग्री, भुंतर 1.3, ऊना 6.5, पालमपुर 5.0, सोलन 3.4, मनाली 1.9, कांगड़ा 5.2, मंडी 4.5, बिलासपुर 6.8 और हमीरपुर 4.6 डिग्री रह गया है। आज 5 जिलों में कोहरे की चेतावनी मौसम विभाग ने कांगड़ा, ऊना, मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर जिला के कुछेक स्थानों पर कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है। खासकर मंडी की बल्ह घाटी व सुंदरनगर, बिलासपुर में भाखड़ा बांध के आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाएगा।
https://ift.tt/0u4AZNU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply