गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के बरैनी महादलित टोला से पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। अपर थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने शनिवार शाम करीब 6 बजे इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के महादलित टोला में दो युवक शराब के नशे में उत्पात मचा रहे हैं, जिससे आसपास के लोगों में भय का माहौल बन गया था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर थाने ले आई। थाना परिसर में ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई, जिसमें दोनों के शराब सेवन की पुष्टि हुई। गिरफ्तार युवकों की पहचान राजेंद्र मोहन उर्फ राजेंद्र कुमार और छोटू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी नशे की हालत में लोगों से गाली-गलौज कर रहे थे और शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे। उनके खिलाफ बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने आम लोगों से शराबबंदी कानून का पालन करने की अपील भी की है।
https://ift.tt/0PsqBH3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply