बरेली हिंसा में तौकीर रजा अरेस्ट, 2000 ‘पत्थरबाजों’ पर FIR, आठ गिरफ्तार और 39 लोग हिरासत में

बरेली हिंसा में तौकीर रजा अरेस्ट, 2000 ‘पत्थरबाजों’ पर FIR, आठ गिरफ्तार और 39 लोग हिरासत में

बरेली में शुक्रवार को हुए बवाल और हिंसा के बाद आज पुलिस ने तौकीर रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को पुलिस ने जेल भेजा. इतना ही नहीं बरेली में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 2000 पत्थरबाजों पर केस दर्ज किया गया है. बरेली में जगह जगह सुरक्षा बलों की तैनाती है. सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ फिलहाल यहां हालात सामान्य दिख रहे हैं, लेकिन पुलस को आशंका है कि मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद फिर से लोगों को भड़काने की कोशिश हो सकती है.

यही वजह है कि पुलिस की बरेली के बाजारों से ज्यादा तैनाती गलियों में दिखाई दे रही है. दरगाह आला हजरत वाली गली, जहां मौलाना तौकीर रजा का घर भी है, वहां पर भी भारी पुलिसबल की तैनाती है. सभी जगहों पर तनावूर्ण शांति है. यहां ज्यादातर दुकानें बंद हैं और कोई शुक्रवार को हुए बवाल पर बात नहीं करना चाहता. बरेली में कल हिंसा और बवाल के बाद आज यहां के तमाम व्यापारी एसपी सिटी मानुष पारीक से मिले.

व्यापारी अभी भी दहशत में

व्यापारियों का कहना है कि कल जिस तरह से बवाल और हिंसा हुई, उसमें व्यापारियों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और अपने दुकानों को बचाया, लेकिन व्यापारी अभी भी दहशत में हैं. व्यापारियों को साफ कहना है कि मौलाना तौकीर रजा पर बड़ी कार्रवाई की जाए और उनको जेल भेजा जाए. मौलाना तौकीर रजा ने 2010 में भी दंगा कराया था.

व्यापारियों का कहना है कि ये मौलाना बरेली को आग में झोंकने का काम करता है. व्यापारियों की मांग है कि मौलाना पर सख्त कार्रवाई हो. व्यापारी आज भी डरे हुए हैं व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है. वहीं मौलाना तौकीर रजा को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. कि पुलिस उनकी जल्द गिरफ्तारी कर सकती है.

बरेली में शुक्रवार को हुए बवाल और हिंसा के बाद अब तक कुल 39 लोग पुलिस हिरासत में लिए गए हैं. अब से कुछ देर में डीएम और एसएसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:Bareilly Violence: मौलाना भूल गया था कि UP में सत्ता किसकी है बरेली बवाल के बाद CM योगी का सीधा मैसेज

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FSKC0p9