बरेली में मॉब लिंचिंग! MP के युवक को चोर समझ पीटा, बाइक में बांधकर नाले में फेंका; खौफनाक हत्याकांड का खुलासा

बरेली में मॉब लिंचिंग! MP के युवक को चोर समझ पीटा, बाइक में बांधकर नाले में फेंका; खौफनाक हत्याकांड का खुलासा

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां मध्य प्रदेश से मूर्तियां बेचने आए एक युवक की भीड़ ने मोबाइल चोर समझकर बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद आरोपियों ने युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे पानी भरे नाले में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने 48 घंटे बाद घटना का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पुलिस के समाने अपना जु्र्म कबूल कर लिया है. आरोपियों में पिता और बेटा शामिल है.

पूरा मामला बरेली के विशारतगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज-आंवला मार्ग का है. 6 अक्टूबर की सुबह ग्राम लुहारी के कुछ लोगों ने केदार पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे पानी भरे नाले में एक युवक का शव देखा. शव मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर भीड़ जुट गई. थाने की पुलिस भी तुरंत पहुंची. मृतक की उम्र करीब 20 साल बताई गई. शुरुआत में पुलिस को लगा कि युवक की मौत डूबने से हुई है लेकिन जब शरीर पर चोट के निशान देखे गए तो मामला संदिग्ध लगने लगा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि हत्या पीट-पीट कर की गई है.

सोशल मीडिया और आसपास के गांवों में जानकारी करने पर मृतक की पहचान असीनराज पुत्र अरकाशी, निवासी ग्राम वीसा खेड़ी, थाना चौबारा, जिला देवास (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई. असीनराज अपनी बहन और भाभी के साथ बरेली के गैनी बाजार में मूर्तियां बेचने आया था. 5 अक्टूबर को वह पैठ बाजार में मूर्तियां बेच रहा था, तभी किसी का मोबाइल चोरी होने की अफवाह फैल गई. लोगों ने बिना कुछ जांचे-परखे उसे ही चोर समझ लिया. उसी भीड़ में ग्राम ईस्माइलपुर निवासी रामप्रकाश और उसके बेटे रजनीश और मनोज भी मौजूद थे.

पहले भी हो चुकी थी चोरी की घटना

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले रामप्रकाश का मोबाइल इसी बाजार से चोरी हुआ था. जिससे वह पहले से नाराज था. शक के चलते तीनों ने असीनराज को पकड़ लिया और मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने घर की ओर ले गए. रास्ते में तीनों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की. पिटाई से असीनराज की हालत गंभीर हो गई. डर के मारे तीनों आरोपी उसे केदार पेट्रोल पंप के पास ले गए, वहां उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधकर पानी भरे नाले में फेंक दिया और मौके से भाग गए. अगली सुबह ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस ने पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों से जानकारी जुटाई. फिर नूरपुर मोड़ के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीनों आरोपियों को नीली अपाचे बाइक पर पकड़ा. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामप्रकाश (58 साल) रजनीश (38 साल) और मनोज (31 साल) है. तीनों ग्राम ईस्माइलपुर, थाना विशारतगंज के निवासी हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और रस्सी बरामद की है.

वहीं एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि बरेली पुलिस ने 48 घंटे में घटना का खुलासा कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ऐसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Bn73lXO