बरेली (फरीदपुर)। फरीदपुर थाना क्षेत्र के लाइनपार मठिया में पुराने पटाखे के बारूद में धमाका होने से 10 वर्षीय आयान गंभीर रूप से झुलस गया। दीपावली के बाद बचे पटाखों से खेलते समय यह हादसा हुआ। परिजनों ने उसे फरीदपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, नमेअली का बेटा आयान मंगलवार दोपहर घर के पास बकरियां चरा रहा था। उसने दीपावली के बचे हुए कुछ पुराने बम इकट्ठा कर रखे थे। खेलते समय आयान ने एक बम को तोड़कर उसका बारूद निकाला और उसमें आग लगाने की कोशिश की। बारूद में आग लगते ही तेज धमाका हुआ, जिससे आयान बुरी तरह झुलस गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को झुलसा हुआ पाया। ग्रामीणों ने तुरंत आयान को फरीदपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के चेहरे, हाथ और सीने पर गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
https://ift.tt/gFnOsMj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply