बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में कूड़ा डालने के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। रविवार सुबह पुराना ब्लॉक निवासी विवेक कोहली और उनके बेटे उदित कोहली पर पड़ोसी दुकानदार ने लोहे के पाइप और आरी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों को बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायल उदित कोहली के अनुसार, उनकी सेनेटरी की दुकान पुराना रोडवेज बस स्टैंड के सामने है। पड़ोस में गांव नगरिया निवासी महेश की भी सेनेटरी की दुकान है। रविवार सुबह महेश ने अपनी दुकान का कूड़ा कोहली की दुकान के सामने डाल दिया। विवेक कोहली ने इस पर आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। कुछ देर बाद महेश, उसके बड़े भाई और एक अन्य व्यक्ति ने दुकान में रखे लोहे के पाइप और आरी से विवेक और उदित पर हमला कर दिया। इस हमले में बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहले नवाबगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक, दोनों को सिर और हाथों में गहरी चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही नवाबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायलों के परिजनों ने आरोपी महेश और उसके भाइयों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
https://ift.tt/kCPYb8I
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply