बरेली में मंगलवार को बदायूं रोड पर हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना तब हुई जब तीनों युवक मोटरसाइकिल से बदायूं की ओर जा रहे थे और एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार, थाना आंवला क्षेत्र के राजपुर खुर्द निवासी विवेक सिंह (32 वर्ष) पुत्र सूरजपाल, सचिन (23 वर्ष) और अनिकेत (25 वर्ष) सोमवार शाम बाइक से बदायूं की ओर जा रहे थे। रास्ते में देवीपुर के पास सामने से आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने विवेक सिंह को मृत घोषित कर दिया। सचिन और अनिकेत को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मृतक विवेक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विवेक सिंह पानीपत में एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे और दीपावली की छुट्टियों में घर आए हुए थे। सोमवार शाम वह वापस पानीपत जाने के लिए निकले थे। सचिन और अनिकेत उन्हें बदायूं तक छोड़ने के लिए साथ गए थे। विवेक के परिवार में उनकी मां कुंती देवी और दो छोटे भाई हैं। उनकी पत्नी सुनीता पांच साल पहले उन्हें छोड़कर चली गई थीं। थाना आंवला पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा सके।
https://ift.tt/dsecGSE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply