मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड अंतर्गत बरियारपुर चौक पर महादलित विकास योजना के तहत सामुदायिक भवन सह वर्क शेड का शिलान्यास किया गया। मंगलवार शाम करीब 4 बजे गायघाट विधानसभा क्षेत्र की जदयू विधायक कोमल सिंह ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। इस निर्माण कार्य पर लगभग 22 लाख 26 हजार 800 रुपये की लागत आएगी। परियोजना के पूर्ण होने से ग्रामीणों को आजीविका से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का लाभ मिलेगा। यह वर्क शेड स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने में सहायक होगा। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कोमल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में विकास की गति को और तेज किया जाएगा। उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के एजेंडे पर योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान कई ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। विधायक ने संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शिकायतों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
https://ift.tt/so24pvZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply