राज्यसभा सांसद और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने बुधवार को कटिहार जिले के बरारी विधानसभा के सुखासन पंचायत में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तौकीर आलम के समर्थन में वोट मांगे और दावा किया कि 2025 में तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। यह जनसभा सुखासन के हाट के पीछे मैदान में आयोजित की गई थी। इसमें महागठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेता उपस्थित थे। मंच पर पहुंचने पर कांग्रेस प्रत्याशी तौकीर आलम और अन्य नेताओं ने फूलों की माला पहनाकर प्रतापगढ़ी का स्वागत किया। उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। सरकार पर कसा तंज अपने संबोधन में प्रतापगढ़ी ने बरारी की जनता से कांग्रेस प्रत्याशी तौकीर आलम को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव दिल्ली में बैठे ‘गुजरात के व्यापारी’ और गरीबों, वंचितों की लड़ाई लड़ने वाले राहुल गांधी के बीच की लड़ाई है। राज्यसभा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली में बैठे गुजरात के व्यापारी’ रिमोट से बिहार को चलाना चाहते हैं। ‘गुजरात के एक व्यापारी’ ने रेल, तेल और एयरपोर्ट बेच दिए’ प्रतापगढ़ी ने आरोप लगाया कि ‘गुजरात के एक व्यापारी’ ने रेल, तेल और एयरपोर्ट बेच दिए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भागलपुर की जमीन अडाणी को 1 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से बेची गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस पर हंसते रहे। तेजस्वी को सीएम बनाने की अपील उन्होंने कहा कि इस बार बरारी से तौकीर आलम को जिताकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री बनाना है। प्रतापगढ़ी ने यह भी कहा कि अगर तौकीर आलम विधायक बनते हैं और कांग्रेस मजबूत होती है, तो वह मंत्री भी बनेंगे। इमरान प्रतापगढ़ी की चुनावी रैली को लेकर सभा में मौजूद भीड़ में उत्साह देखा गया।
https://ift.tt/fvc47o6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply