DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बरारी प्रखंड कार्यालयों का औचक निरीक्षण:एसडीओ ने सरकारी योजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश

कटिहार जिले के बरारी प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार दोपहर बाद उस समय प्रशासनिक हलचल तेज हो गई, जब एसडीओ प्रद्युम्न सिंह यादव अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, ई-किसान भवन और बाल विकास परियोजना कार्यालय का क्रमवार निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने कार्यालयों की उपस्थिति पंजी, कार्य निष्पादन की स्थिति, लंबित मामलों और आम जनता से जुड़े कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अंचल और प्रखंड कर्मियों को समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। एसडीओ प्रद्युम्न सिंह यादव ने स्पष्ट कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन गंभीरता से करने को कहा। उन्होंने रिकॉर्ड संधारण, कार्यालय की साफ-सफाई तथा आम लोगों को समय पर सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया। साथ ही, कर्मचारियों को जनता के साथ शालीन व्यवहार रखने और उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने की हिदायत भी दी गई। इसके बाद, एसडीओ प्रद्युम्न सिंह यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार धीरज के कार्यालय कक्ष में उनसे बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली और उनके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश दिए। एसडीओ ने जोर देकर कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सभी पदाधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। इस औचक निरीक्षण से प्रशासनिक अमले में सक्रियता देखी गई और कार्यप्रणाली में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।


https://ift.tt/iWxq16N

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *