सिटी रिपोर्टर | शेखपुरा बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सामाचक मोहल्ला में स्थित श्री कृष्ण गौशाला के प्रांगण में नवनिर्मित रोटरी गौ सेवा के नए शेड का उद्घाटन किया गया। रविवार को एयरवेज कंपनी की निदेशक प्रज्ञा प्रसाद और एमडी राजेश कुमार सहित कर्नाटक के धारवाड़ से पहुंचे रोटेरियनो के द्वारा फीता काटकर शेड का उद्घाटन किया गया। सौ गायों के रहने हेतु शेड का निर्माण कर्नाटक के रोटरी क्लब ऑफ धारवाड़ के सहयोग से एयरवेज ग्रुप कंपनी के सीएसआर फंड से किया गया है। इस दौरान कर्नाटक से चलकर पहुंचे रोटेरियन राजेंद्र होसामथ, अरुण हेबिलकर, संदीप होनावार तथा कंपनी के डायरेक्टर और मैनेजिंग डायरेक्टर का श्री गौशाला कमेटी के सदस्य और रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के सदस्यों द्वारा गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। स्टेज पर कर्नाटक और शेखपुरा के रोटेरियनो के बीच कॉलर और फ्लैग एक्सचेंज भी किया गया। तत्पश्चात रोटरी क्लब ऑफ़ शेखपुरा सेंट्रल के अध्यक्ष प्रिंस पीजे और सचिव संजय कुमार नें कर्नाटक से पहुंचे रोटेरियन, गौशाला के सचिव धर्मेंद्र कुमार और उपाध्यक्ष मनीष कुमार, भाजपा नेत्री डॉ पूनम शर्मा, एएसपी डॉ राकेश कुमार सहित अन्य को अंग वस्त्र, पौधा और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। रोटरियन डॉ रामाश्रय प्रसाद ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि रोटरी का एक ही मकसद है स्वयं से बढ़कर दूसरों के लिए सेवा। पूरे विश्व में लगभग 1.4 मिलियन रोटरी से जुड़े सदस्य हैं। जो मानवीय मूल्य और सामाजिक धरोहरों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। एयरवेज कंपनी की निदेशक प्रज्ञा प्रसाद ने कहा कि सौभाग्य से मैं इस ऊर्जावान धरती की बेटी हूं। श्री कृष्ण गौशाला समिति के सदस्यों के सहयोग से आज मुझे अपनी जन्म भूमि की सेवा करने का अवसर मिला जिसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगी। वही मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि गौ माता के लिए कुछ करना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है। आगे भी मैं इसी तरह श्री गौशाला समिति को सहयोग देता रहूंगा।
https://ift.tt/zrIqhD7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply