शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक सभापति शोनू कुमार की अध्यक्षता में परिषद के सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस बैठक में नगर विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनमें मकान कर का निर्धारण भी शामिल है। बैठक में उपसभापति निधी कुमारी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य व पूर्व सभापति रौशन कुमार, वार्ड पार्षद विकास कुमार, वार्ड पार्षद अंजू देवी सहित सभी माननीय वार्ड पार्षद उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार, सिटी मैनेजर राजीव आनंद, स्वच्छता पदाधिकारी राज वर्धन और नगर परिषद के सभी कार्यालय कर्मी भी मौजूद थे। मकान कर की नई दरें आम जनता को राहत, वित्तीय वर्ष 2026-27 से लागू कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बरबीघा नगर परिषद में मकान कर की दरें पहले काफी कम थीं, जिसके कारण सरकार से मिलने वाली अनुदान राशि में कटौती होती थी। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा वर्ष 2013 से प्रधान मुख्य सड़क पर अधिकतम 43 रुपए, मुख्य सड़क पर 29 रुपए और अन्य सड़कों पर 14 रुपए तक मकान कर निर्धारित किया गया था। आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए समिति ने निर्णय लिया है कि वित्तीय वर्ष 2026-27 से प्रधान मुख्य सड़क पर अधिकतम 10 रुपए, मुख्य सड़क पर 6 रुपए और अन्य सड़कों पर 4 रुपए प्रति यूनिट मकान कर लागू किया जाएगा। सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए जांच दल का गठन साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एक जांच दल के गठन का भी निर्णय लिया गया। इस दल में सफाई सुपरवाइजर, नगर कर्मी, स्वच्छता पदाधिकारी और नगर प्रबंधक शामिल होंगे। यह दल वार्ड पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित कर सफाई कार्य का नियमित निरीक्षण करेगा। स्वच्छता साथी भी वार्ड स्तर पर निगरानी रखेंगे। डंपिंग पॉइंट्स को हटाने का निर्णय शहर के सभी डंपिंग पॉइंट्स को चिन्हित कर उन्हें समाप्त करने और उन स्थानों पर ग्रीन एरिया या चिल्ड्रेन पार्क विकसित करने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2026-27 के सैरात की बंदोबस्ती प्रक्रिया जनवरी 2026 तक पूर्ण करने, बड़े एवं छोटे वाहनों के ठहराव/पार्किंग हेतु सर्वे कराने तथा अगली बोर्ड बैठक में पार्किंग शुल्क तय करने का निर्देश दिया गया। नागरिकों की सुविधा के लिए वार्ड स्तर पर ग्रीन एरिया/पार्क और शहर के प्रमुख मार्गों पर 10 से 15 यात्री शेड निर्माण का भी निर्णय लिया गया। वृहस्पतिवार को कि शाम 4 बजे संपन्न हुआ।
https://ift.tt/Rre98TO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply