शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद की उपसभापति निधि कुमारी ने रविवार को आसिया चक, माउर गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कड़ाके की ठंड से जरूरतमंद बुजुर्गों को राहत पहुंचाना था। उपसभापति निधि कुमारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार ने किया। मौके पर अविनाश कुमार, काजू कुमार, रजनीश कुमार, राजीव कुमार, रामनंदन सिंह और मैनेजर साहब सहित कई गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर उपसभापति निधि कुमारी ने कहा कि बुजुर्ग समाज की अमूल्य धरोहर हैं और उनकी सेवा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने यह भी कहा कि शीतकाल में कंबल वितरण जैसे कार्य मानवता और संवेदनशीलता के प्रतीक हैं। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यों को जारी रखने की अपील की। यह कार्यक्रम रविवार दोपहर 1:00 बजे संपन्न हुआ।
https://ift.tt/H9TSw0R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply