सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के लुल्हा धनाव में एक 26 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान मुकेश मिश्रा की पत्नी मोना देवी के रूप में हुई है। मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर डेड बॉडी को सौंप दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई। मोना देवी का मायका छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी रौजा में है। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया था, जिसके बाद आपसी सुलह के तहत ससुराल वाले मोना को अपने साथ ले गए थे। सोमवार को मोना की मौत की खबर मायके वालों को मिली, जिसके बाद वे लुल्हा धनाव पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि ससुराल पक्ष के लोग फरार थे और मौत का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया जा रहा था। इस घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। मृतका के भाई धीरेंद्र मिश्रा ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/s3WIfwp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply