बदायूं में रुहेलखंड के मिनीकुंभ मेला ककोड़ा की शुरुआत हो गई है। मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत भारी संख्या में पुलिस बल, पीएसी और फ्लड पीएसी तैनात की गई है। मेला क्षेत्र में एक अस्थाई कोतवाली स्थापित की गई है, जिसमें हवालात की सुविधा भी उपलब्ध है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक अस्थाई अस्पताल भी बनाया गया है। स्थानीय और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेले में पहुंच रहे हैं, जिससे लगातार भीड़ बढ़ रही है। इस स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। एसएसपी ने बताया कि मेला क्षेत्र को छह जोन और 14 सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में एक इंस्पेक्टर और हर सेक्टर में एक सब-इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है। इनके साथ हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल भी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा और निगरानी के लिए 14 पुलिस चौकियां भी बनाई गई हैं। इसके अतिरिक्त, एक फायर स्टेशन भी स्थापित किया गया है, जिसमें सात फायर टेंडर मौजूद रहेंगे। पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए 15 वॉच टावर भी लगाए गए हैं।
https://ift.tt/0Ff5dYr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply