खगड़िया जिले के मानसी-सहरसा रेलखंड पर स्थित बदला घाट स्टेशन एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यहां से बलहा, हरदिया, सैदपुर, ब्रम्हा, पुरानी हरदिया सहित 24 से अधिक गांवों के लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं। इसके बावजूद, स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री शेड नहीं होने से स्टेशन पर रुकना मुश्किल स्टेशन पर दो प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं, लेकिन दोनों पर एक भी यात्री शेड नहीं है। इस कारण यात्रियों को धूप और बारिश में ट्रेन का इंतजार करने में काफी दिक्कत होती है। स्थानीय निवासी गुड्डू साह सहित कई यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर चार चापाकल हैं, जिनमें से प्लेटफॉर्म संख्या एक पर लगे तीन चापाकल अक्सर खराब रहते हैं। गर्मी के मौसम में यात्रियों को पीने का पानी खरीदना पड़ता है। प्लेटफॉर्म संख्या दो पर केवल एक चापाकल चालू है। शौचालय का इस्तेमाल केवल स्टाफ ही करते हैं प्लेटफॉर्म संख्या एक पर एक शौचालय बना है। इसका का उपयोग केवल स्टेशन स्टाफ ही करते है और बाद में उन पर ताला लगा दिया जाता है। इससे महिला और पुरुष यात्रियों को काफी असुविधा होती है। मूत्रालय भी कई महीनों से गंदगी से भरा हुआ है। मूलभूत सुविधाओं के अभाव में यात्रा करने में कठिनाई दो साल पहले स्टेशन पर एक रैंक प्वाइंट बनाया गया था, लेकिन तब से उस पर ढलाई नहीं की गई है। इसके कारण रैंक प्वाइंट जर्जर स्थिति में है और कई वाहन पलट चुके हैं, फिर भी अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं गया है। यात्री गुलशन कुमार ने प्लेटफॉर्म की कम ऊंचाई पर भी चिंता व्यक्त की, जिससे ट्रेन में चढ़ने-उतरने में परेशानी होती है। पूजा देवी, मुनचुन देवी और सुलोचना देवी सहित कई अन्य यात्रियों ने भी पुष्टि की कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव में उन्हें यात्रा करने और स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने में कठिनाई होती है।
https://ift.tt/VZAMy28
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply