जहानाबाद विधायक राहुल कुमार ने बुधवार को प्रखंड अंतर्गत सम्मत बिगहा वियर योजना और घोसी-चैनपुरा लघु जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित वियर योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय किसानों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। किसानों ने विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने और अधिक से अधिक किसानों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने की मांग की। उन्होंने पंचायत नोआवां, कसवां, अमैन, गोनवां और पण्डुई में जल जमाव की गंभीर समस्या से विधायक को अवगत कराया और इसके शीघ्र समाधान की मांग की। विधायक राहुल कुमार ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनके और स्थानीय प्रतिनिधियों के सुझावों पर संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जल जमाव की समस्या के समाधान हेतु तकनीकी टीम का गठन कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। किसानों ने मोरहर नदी से गाद की सफाई, सम्मत बिगहा वियर के डिजाइन में परिवर्तन, घोसी-चैनपुरा स्लुइस गेट की मरम्मत और बांध की मरम्मत की भी मांग रखी। इसका उद्देश्य सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता बढ़ाना है। इस अवसर पर पूर्व मुखिया गोपाल शर्मा, कृष्णमुरारी शर्मा, संजय राय सहित कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। विधायक ने कहा कि सभी सुझावों को उच्च स्तरीय अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा, ताकि समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित किया जा सके। यह दौरा किसानों की आवाज़ को शासन स्तर तक पहुँचाने और जल संसाधनों के बेहतर उपयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
https://ift.tt/tbpDJvi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply