सीवान जिले के बड़हरिया-बरौली मुख्य मार्ग पर बुधवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान मुर्गीया टोला के इरफान खान, तथा बरौली थाना क्षेत्र के दीपू कुमार और वरुण कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इरफान खान अपनी बाइक से मुर्गीया टोला से सिवान मुख्य मार्ग पर जा रहे थे। इसी दौरान सिवान की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक, जिस पर दो युवक सवार थे, ने अचानक उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों PHC पहुंचाया स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को उठाया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) बड़हरिया पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सिवान की ओर से आ रही बाइक अत्यधिक तेज रफ्तार में थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। उनका कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से स्पीड कंट्रोल और यातायात व्यवस्था सुधारने की कई बार मांग की है। थाना प्रभारी ने जानकारी दी घटना की सूचना मिलते ही बड़हरिया थाना प्रभारी छोटन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/F3ZuogB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply