'बड़कू मुझे पता है तुम्हारी क्या मजबूरी है…' राजा भैया के बेटे शिवराज को मां भानवी का जवाब
राजा भैया के बेटे शिवराज प्रताप सिंह और उनकी मां भानवी सिंह के बीच खुला पारिवारिक संग्राम छिड़ गया है. बेटे ने मां पर अवैध और हिंसक गतिविधियों के आरोप लगाए, तो मां ने वीडियो और पत्र जारी कर पति रघुराज सिंह पर गंभीर आरोप मढ़े. भानवी ने कहा कि बेटा मैं मजबूर हूं, जवाब तो देना ही पड़ेगा. मेरे चरित्र हनन से कुछ नहीं होगा.
Source: आज तक
Leave a Reply