गोपालगंज के सुप्रसिद्ध थावे भवानी मंदिर में नए साल के पहले दिन श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। साल 2026 के आगमन पर न केवल स्थानीय लोग, बल्कि उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों से भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचे। मंदिर में मत्था टेकने के बाद लोगों ने मंदिर के पीछे स्थित घने जंगल में पिकनिक मनाया। श्रद्धालुओं का हुजूम मंदिर के पीछे स्थित विशाल थावे जंगल की ओर मुड़ गया। यह जंगल अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है, जो पिकनिक मनाने वालों के लिए एक आदर्श स्थान बन गया। जंगल के अंदर का नजारा मेले जैसा, खूब की मस्ती जंगल के अंदर का नजारा किसी बड़े मेले जैसा प्रतीत हो रहा था। पिकनिक मनाने वालों में हर उम्र के लोग शामिल थे। बड़ी संख्या में महिलाएं अपने पूरे परिवार के साथ पहुंची थीं। कुछ लोग जगह खुले आसमान के नीचे बड़े बड़े पेड़ों के छाव में बैठकर कोई गैस चूल्हा पर तो कोई ईंट और मिट्टी के बने चूल्हे पर लकड़ी जलाकर विभिन्न तरह के व्यंजन तैयार की वही कुछ लोग अपने घर से तैयार होकर आए लजीज पकवानों का आनंद पेड़ों की छांव में लिया गया। बच्चों ने खुले मैदानों में खेल-कूद कर साल के पहले दिन को यादगार बनाया। युवाओं की टोलियां सबसे अधिक उत्साहित दिखीं। दोस्तों के समूहों ने म्यूजिक सिस्टम पर थिरकते हुए और सेल्फी लेते हुए नए साल का जश्न मनाया। प्रशासन और पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा। मंदिर से लेकर जंगल के रास्तों तक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया। हालांकि वन विभाग ने लोगों से अपील की कि वे जंगल में कचरा न फैलाएं। थावे का यह शांत जंगल खिलखिलाहटों और खुशियों से सराबोर रहा। लोगों ने माता भवानी से सुख-समृद्धि की कामना की और प्रकृति की गोद में अपनों के साथ बिताए इन पलों को संजोकर अपने घरों की ओर प्रस्थान किया।
https://ift.tt/E8ZxDqj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply