पूर्णिया के डगरूआ में 8 साल के बच्चे की झुलसने से हुई मौत मामले में नया मोड़ आया है। पूरे प्रकरण में मृत बच्चे के पिता का बयान सामने आया है। पिता के आरोपों के मुताबिक बच्चे की मौत चावल हांडी में गिरने से नहीं हुई, बल्कि हाई टेंप्रेचर पर बनाई जा रही चुलाई शराब वाली हांडी में धकेले जाने से गई। मामला डगरूआ थाना क्षेत्र के बरसोनी गांव से जुड़ा है। बच्चे की पहचान डगरूआ थाना क्षेत्र के वीरबान हरखेली पंचायत के बरसोनी गांव निवासी उपेंद्र महतो के बेटे प्रिंस राज के रूप में हुई। पूर्व मुखिया शत्रुघ्न महतो और पड़ोस में रहने वाली महिला ने भी ये कबूल किया है कि गांव में चुलाई शराब बनाई जा रही है। बदला लेने की दी थी धमकी बच्चे की पिता उपेंद्र महतो ने बताया कि घटना वाले दिन यानी सोमवार से ठीक दो दिन पहले उन्होंने गांव में चोरी छिपे धड़ल्ले से बन रही चुलाई शराब बनाई जा रही। इसका उन्होंने विरोध किया था। यही बात धंधेबाजों को खटक रही थी। उन्होंने देख लेने और बदला की धमकी दी थी। वे सोमवार को जरूरी काम से घर से बाहर निकले थे, जबकि बच्चे की मां अपने घर में जमीन पर बैठकर सब्जियां काट रही थीं। बच्चा रोजाना की तरह दोस्तों संग खेल रहा था। खेलने के क्रम में वो पड़ोसी के घर में चला गया। चुलाई शराब को लेकर उनका पड़ोसी से विवाद चल रहा था। इसी का बदला निकालते हुए उन्होंने बच्चे को घर में तैयार की जा रही हांडी में धकेल दिया। हाई टेंप्रेचर पर उबलते पानी में धकेले जाने से हांडी पलट गई। खौलते मैटेरियल से बच्चे के हाथ पेट समेत कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया था। गंभीर हालत में बच्चे को जीएमसीएच पूर्णिया लाया गया, जहां बच्चे का इलाज के क्रम में मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा है। हादसे के बाद से बच्चे की मां और पिता बेसुध हालत में हैं। घटना के संबंध में डॉक्टरों ने बताया कि खौलता पानी शरीर के कई हिस्सों पर गिरने से बच्चा बुरी तरह झुलस गया। जिससे इलाज के क्रम में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। डगरूआ थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बच्चा खेलने के क्रम में खौलते चावल की हांडी में जा गिरा था, जिससे झुलसने से उसकी मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/4S8b2X3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply