DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बचपन के प्यार के लिए तेजस्वी ने ठुकराए 44000 प्रपोजल:क्रिश्चियन रेचल से चुपके-चुपके शादी रचाई; मामा का तंज- उसे अपने समाज में लड़की नहीं मिली

तेजस्वी यादव दो कारणों से इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। पहला- इनकी पार्टी बिहार चुनाव में बुरी तरह हार गई और दूसरा- संजय यादव से दोस्ती के चलते रोहिणी आचार्य से विवाद। 4 साल पहले रोहिणी ने ही सबसे पहले तेजस्वी और रेचल की शादी की बात का खुलासा किया। आज उसी तेजस्वी पर रोहिणी ने घर से निकालने का आरोप लगाया है। तेजस्वी और रेचल के लव अफेयर की क्या थी कहानी, रोहिणी ने तेजस्वी और रेचल की शादी पर क्या कहा, पढ़िए 8 दिसंबर 2021- वक्त दोपहर के 1.34 बजे। बिहार के पूर्व CM लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला, खुशियों से गुलजार घर का आंगन है होने वाला।’ रोहिणी की ये पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई। खबरें फ्लैश होने लगीं कि तेजस्वी की शादी तय हो गई है। इसी बीच तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप ने पोस्ट किया- ‘बचपन के प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे?’ इसका मतलब था तेजस्वी लव मैरिज कर रहे हैं, लेकिन किससे… ये सवाल सबके मन में था। अगले दिन यानी 9 दिसंबर को शाम 4.27 बजे रोहिणी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘हम नहीं हैं पास, फिर भी मेरा आशीर्वाद है दोनों के साथ। बधाई हो टूटू और रेचल।’ तस्वीर में तेजस्वी अपनी दुल्हनिया के साथ थे। बगल में राबड़ी देवी भी थीं। इस तस्वीर ने तेजस्वी की शादी पर मुहर लगा दी। कुछ ही देर में खबरें चल पड़ीं कि तेजस्वी ने अपने बचपन के प्यार रेचल से शादी की है। रेचल ईसाई परिवार से हैं, लिहाजा तेजस्वी पर सियासी कमेंट भी खूब हुए। उनके अपने मामा ने ही कह दिया- ‘लालू यादव दूसरे को भकचोन्हर कहते हैं, लेकिन सबसे बड़ा भकचोन्हर तो तेजस्वी यादव है। उसकी दूसरे धर्म में शादी से परिवार ही नहीं, पूरा समाज कलंकित हुआ है। क्‍या उसे अपने समाज में लड़की नहीं मिली? अब तेजस्‍वी यादव बिहार का मुख्‍यमंत्री बनने का सपना छोड़ दें।’ पढ़िए बिहार के पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव और रेचल की ‘लव स्टोरी’ … तेजस्वी यादव 9 बहन-भाइयों में सबसे छोटे हैं। राजनीति में आने से पहले वे क्रिकेटर बनना चाहते थे। शुरुआती पढ़ाई पटना में करने के बाद वे बड़ी बहन मीसा भारती के साथ दिल्ली चले गए। छठी क्लास में उनका एडमिशन दिल्ली पब्लिक स्कूल आर. के. पुरम में करा दिया गया। यहां उनकी मुलाकात रेचल गोडिन्हो से हुई। रेचल का परिवार हरियाणा का रहने वाला था, लेकिन दिल्ली में शिफ्ट हो गया था। जल्द ही दोनों दोस्त बन गए। क्रिकेट की वजह से तेजस्वी 10वीं की परीक्षा नहीं दे पाए और फिर पढ़ाई भी छोड़ दी, लेकिन स्कूल में बनी उनकी क्रिश्चियन दोस्त रेचल, स्कूल छोड़ने के बाद भी बनी रहीं। समय के साथ उनका रिश्ता दोस्ती से प्यार में बदल गया। बाद में तेजस्वी क्रिकेट छोड़कर राजनीति में उतर गए। 2015 में पहली बार राघोपुर से विधायक बने। दूसरी तरफ रेचल एयरहोस्टेस बन गईं। राजनीति में व्यस्त रहने के बावजूद तेजस्वी अक्सर रेचल से मिलने दिल्ली आते-जाते रहते। उनके बार-बार दिल्ली जाने पर सवाल भी उठे। एक बार किसी महिला से कमिटमेंट हो जाए तो पीछे नहीं हटना चाहिए- तेजस्वी मई 2018 में लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी हो गई। एक इंटरव्यू में तेजस्वी यादव बताते हैं- ‘पिताजी ने मुझसे कहा कि तुम्हारी शादी करनी है। कोई पसंद है तो बता दो या हम लड़की ढूंढें। उनको पहले से हिंट था। तो मैंने बता दिया कि एक लड़की है। फिर मैंने लालूजी से रेचल को मिलवाया और उन्हें वो पसंद आ गई। धर्म अलग था, लेकिन माता-पिता को कोई आपत्ति नहीं थी। उन्होंने कहा कि जहां बच्चे खुश रहें, वहीं शादी होनी चाहिए।’ तेजस्वी कहते हैं- ‘हम लोग भी समाजवादी रहे हैं। लोहिया जी ने कहा था कि एक बार किसी महिला से कमिटमेंट हो जाए तो फिर पीछे नहीं हटना। तो हमने शादी कर ली।’ जब रेचल से सवाल पूछा गया कि तेजस्वी आपको क्रिकेटर के रूप में पसंद थे या राजनेता के रूप में… तब रेचल ने बताया, तेजस्वी मुझे इंसान के रूप में पसंद हैं। मैंने ये नहीं सोचा था कि ये बड़े नेता बनेंगे। बस इतना ही सोचा था कि ये जो भी फैसला करेंगे, मैं सपोर्ट करूंगी। शादी में सिर्फ परिवार के लोग शामिल हुए, हर जगह तैनात थे बाउंसर्स तेजस्वी और रेचल की शादी मीसा भारती के सैनिक फार्म में हुई। 9 दिसंबर 2021 को हिंदू विधि-विधान से विवाह की रस्में पूरी हुईं। पहले हल्दी कलश की रस्में हुईं, फिर सगाई हुई और उसके बाद शादी। सैनिक फार्म को पिंक और ब्लू कलर की थीम से सजाया गया था। गेट की एंट्री पर सफेद और गुलाबी फूलों से सजावट की गई थी। परिवार से जुड़े लोगों को छोड़कर किसी को अंदर आने की इजाजत नहीं थी। शादी वाली जगह पर बड़ी संख्या में बाउंसर्स तैनात किए गए थे। तेजस्वी और रेचल की शादी में लालू, राबड़ी, तेज प्रताप के साथ ही उनकी 6 बहनें और जीजा शामिल हुए। रोहिणी कनाडा में थीं। वो नहीं आ सकीं। परिवार के अलावा UP के पूर्व CM अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी शादी में शामिल हुईं। तेजस्वी ने रेचल के लिए 44 हजार रिश्ते ठुकराए 2016 में तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी CM थे। उनके पास PWD डिपार्टमेंट की भी जिम्मेदारी थी। इस दौरान तेजस्वी ने एक वॉट्सऐप नंबर शेयर किया था, जिस पर जनता खराब रोड की शिकायत कर सकती थी। इस नंबर पर खराब सड़कों की शिकायतें तो कम आईं, तेजस्वी के लिए शादी के रिश्ते ज्यादा आ गए। दरअसल, कई लड़कियों ने इस नंबर को तेजस्वी का पर्सनल नंबर समझ लिया था और उन्हें शादी का प्रपोजल भेज दिया। विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक करीब 44,000 लड़कियों ने तेजस्वी से शादी करने का प्रस्ताव भेज दिया था। सड़क की शिकायत के सिर्फ 3,000 हजार मैसेज आए थे। तेजस्वी भी इस बात से काफी शर्मा गए थे। उन्होंने कहा था, ‘अच्छा है अविवाहित हूं। अगर शादीशुदा होता तो ऐसे मैसेज मुझे बड़ी समस्या में डाल देते।’ एक लड़की के साथ फोटो वायरल हुई तो विपक्ष ने घेरा 2017 में तेजस्वी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसमें तेजस्वी के साथ एक लड़की थी। फोटो वायरल हुई तो जदयू के नेताओं ने तेजस्वी को घेरना शुरू कर दिया। उनसे लड़की के बारे में और उनके बार-बार दिल्ली जाने के बारे में पूछा जाने लगा। आरोप लगे कि तेजस्वी बार-बार दिल्ली जाते हैं, लेकिन बिहार भवन नहीं रुकते। बिहार ड्राय स्टेट है इसलिए वे पार्टियां करने दिल्ली जाते हैं। जब मामला गरमा गया तो तेजस्वी को खुद सफाई देने सामने आना पड़ा। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया- ‘तस्वीर 2010 में ली गई है, जब मैं क्रिकेट खेलता था और IPL टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा था। तस्वीर में आपत्ति वाली तो कोई बात नहीं है। यह लड़की किसी की बहन, किसी की बेटी है।’ जब तेजस्वी ने रेचल से शादी कर ली तो उनके मामा साधु यादव ने फिर इस घटना की याद दिला दी। उन्होंने पूछा कि अगर प्यार करते थे तो जब फोटो वायरल हुई तभी क्यों नहीं बता दिया था कि लड़की से क्या रिश्ता है? दरअसल साधु यादव ने बताया कि लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा के लिए एक बहुत अच्छा रिश्ता आया था। परिवार बहुत संपन्न था, लेकिन लड़के की मां यादव नहीं बल्कि ब्राह्मण थीं। साधु यादव के मुताबिक इस वजह से लालू यादव ने वह रिश्ता ठुकरा दिया और एक कंप्यूटर इंजीनियर शैलेश कुमार से मीसा की शादी करा दी। हालांकि, तेजस्वी ने इस बात से साफ इनकार किया। तेजस्वी के मुताबिक वे अपने माता-पिता को रेचल के बारे में पहले ही बता चुके थे। शादी के बाद पत्नी का नाम रेचल से बदलकर राजश्री यादव हो गया तेजस्वी से शादी करने के बाद रेचल गोडिन्हो ने अपना नाम बदलकर राजश्री यादव कर लिया। हालांकि, उन्होंने सिर्फ नाम बदला या धर्म भी, इस पर तेजस्वी, राजश्री या यादव परिवार की ओर से कोई सफाई नहीं दी गई। एक इंटरव्यू में तेजस्वी ने बताया- ‘नाम बदलने का फैसला रेचल का ही है। बिहार के लोगों को नाम बोलने में दिक्कत न हो इसलिए नाम बदलने का फैसला किया गया। लालू जी ने राजश्री नाम सुझाया, जिसे रेचल ने मान लिया।’ राजश्री, तेजस्वी के पूरे परिवार के साथ अक्सर ही हिंदू रीति-रिवाजों से पूजा-पाठ करती, शिवलिंग का अभिषेक करती, छठ मनाती दिखाई देती हैं। एक बार तो उनका राबड़ी देवी के साथ चक्की में दाल पीसने का वीडियो भी सामने आया था। ED का छापा पड़ा तो प्रेग्नेंट पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा 2023 में लैंड फॉर जॉब घोटाले में तेजस्वी यादव के घर ईडी का छापा पड़ा। इस दौरान राजश्री 9 महीने की गर्भवती थीं। रेड के दौरान उन्हें घंटों आराम करने को नहीं मिला। लालू यादव इस बात से बहुत नाराज हुए और आरोप लगाए कि भाजपाई ईडी ने उनकी गर्भवती बहू को 15 घंटे तक बैठाए रखा। रेड पूरी होने के बाद राजश्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लालू ने ही रखे तेजस्वी-राजश्री के बच्चों के नाम शादी के दो साल बाद तेजस्वी और राजश्री के घर बेटी का जन्म हुआ। बेटी चैत्र नवरात्र के छठे दिन पैदा हुई, इसलिए लालू यादव ने उसका नाम कात्यायनी रखा। इसके बाद मई 2025 में तेजस्वी के घर बेटे का जन्म हुआ। मंगलवार को पैदा होने के कारण लालू ने उसका नाम इराज रखा। इस नाम को हनुमान जी के साथ जोड़कर देखा गया। आज तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं और RJD का सबसे बड़ा चेहरा। बिहार के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं। अगर RJD की बिहार की सत्ता में वापसी होती है तो मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में से एक नाम तेजस्वी यादव का भी होगा। ————– लव स्टोरी से जुड़ी ये स्टोरी भी पढ़िए… पूनम से मिलने आधी रात चले जाते थे शत्रुघ्न सिन्हा:शादी में 3 घंटे देर से पहुंचे; रीना रॉय से भी रहा अफेयर लालू की बेटी से शादी करना चाहते थे पप्पू यादव:टेनिस खेलती सिख लड़की को देख दिल दे बैठे; मना किया तो नींद की गोलियां खा लीं


https://ift.tt/GshLePl

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *