बेतिया के बैरिया प्रखंड क्षेत्र के बगही बघम्बरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में लगी सोलर लाइट लंबे समय से खराब पड़ी है। सोलर लाइट के नहीं जलने से इलाके में अंधेरा बना रहता है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। खासकर रात के समय बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सोलर लाइट पंचायत स्तर पर लगाई गई थी, लेकिन खराब होने के बाद अब तक इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। अंधेरे के कारण असामाजिक तत्वों की गतिविधियों का भी भय बना रहता है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित ग्रामीणों में नंदकिशोर प्रसाद, भरत महतो, बबलू कुमार, महेंद्र प्रसाद और ओमप्रकाश कुमार सहित अन्य लोगों ने संबंधित पदाधिकारी और पंचायत प्रतिनिधियों से अविलंब सोलर लाइट की मरम्मत कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खराब सोलर लाइट की जांच कर जल्द से जल्द उसे दुरुस्त कराया जाए, ताकि वार्ड में पुनः रोशनी बहाल हो सके और लोगों को राहत मिल सके।
https://ift.tt/hFO54pn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply