बगहा में एक नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मामला पांच महीने बाद भी सुलझ नहीं पाया है। बगहा थाना कांड संख्या 210/25 से संबंधित इस मामले में पुलिस अब तक बच्ची को बरामद नहीं कर पाई है। इससे पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। मामले में कोई प्रगति न होने पर नाबालिग के माता-पिता ने बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण प्रसाद से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री को पूरी घटना से अवगत कराया। मंत्री नारायण प्रसाद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बगहा की प्रभारी एसपी निर्मला कुमारी से बात की और शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। खुलेआम घूम रहे है आरोपी नाबालिग की मां ने बताया कि पांच महीने बीत जाने के बावजूद बगहा पुलिस प्रशासन न तो उनकी बेटी को बरामद कर पाया है और न ही कोई ठोस जानकारी दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि थाने में उन्हें केवल आश्वासन मिल रहा है। परिवार को आशंका है कि उनकी बेटी मानव तस्करों के चंगुल में फंसी हो सकती है। एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की लगाएंगे गुहार मंत्री द्वारा एसपी से बात किए जाने के बाद, एसपी ने नाबालिग के परिजनों और समाजसेवियों को सोमवार को अपने कार्यालय बुलाया था। हालांकि, एसपी कार्यालय में मौजूद नहीं थीं। परिजनों ने बताया कि वे मंगलवार को फिर से एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाएंगे। यह मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे अभियानों के बीच एक दिव्यांग मां अपनी बेटी के लिए न्याय की तलाश में है।
https://ift.tt/Hlrq8RN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply