बगहा अनुमंडल के ठकराहां प्रखंड में मंगलवार सुबह 33 हजार वोल्ट का विद्युत तार खेतों में गिर गया। इससे सिसवनिया और मोतीपुर गांवों में पांच किसानों की करीब 26 कट्ठा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों के अनुसार, सुबह लगभग 10:30 बजे हाइवोल्टेज लाइन का एक पोल झुकने से तार टूटकर खेतों में गिर गया। आग तेजी से फैलने लगी, जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी और विद्युत आपूर्ति बंद कराई। हालांकि, तब तक आग काफी फैल चुकी थी। अशोक कुशवाहा का 20 कट्ठा में लगा फसल बर्बाद इस घटना में सिसवनिया गांव के अशोक कुशवाहा की 20 कट्ठा, बुन्नीलाल कुशवाहा की 1 कट्ठा और जग्गु कुशवाहा की 1 कट्ठा गन्ने की फसल जल गई। मोतीपुर गांव के गाजर साह की 3 कट्ठा और सरल साह की 1 कट्ठा गन्ने की फसल भी राख हो गई। सूचना देने के बाद भी नहीं हुई मरम्मत अशोक कुशवाहा के बेटे जसवीर कुमार ने बताया कि उनके खेत से गुजरने वाली 33 हजार वोल्ट की लाइन का पोल करीब एक साल से झुका हुआ था। इसकी जानकारी कई बार बिजली विभाग को दी गई थी, लेकिन कोई मरम्मत नहीं की गई। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से फसल क्षति के मुआवजे की मांग की है। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही संबंधित विभाग को लिखित आवेदन देंगे। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तुरंत दुरुस्ती कार्य कराने की भी मांग की है।
https://ift.tt/UruwSIq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply