बगहा पुलिस ने प्रभारी एसपी निर्मला कुमारी के नेतृत्व में 24 घंटे का विशेष अभियान चलाया। इस दौरान जिलेभर में सघन वाहन जांच और छापेमारी की गई, जिसमें कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियान के तहत शराब पीने के आरोप में दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, जबकि शराब के साथ पांच अन्य आरोपितों को हिरासत में लिया गया। विभिन्न लंबित वारंटों के आधार पर छह अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस दौरान 46 वारंटों का निष्पादन भी किया। 1,33,500 रुपए का जुर्माना वसूला वाहन जांच के दौरान 499 वाहनों की पड़ताल की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से कुल 1,33,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। प्रभारी एसपी ने बताया कि यातायात नियमों के पालन और अपराध नियंत्रण के लिए ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे। 193.19 लीटर विदेशी शराब बरामद पुलिस ने अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की। इसमें 193.19 लीटर विदेशी शराब और 60 लीटर देसी चुलाई शराब शामिल है। इसके अतिरिक्त, एक कार को भी जब्त किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, लगातार छापेमारी और वाहन जांच से अपराधियों में भय का माहौल बना है। प्रभारी एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को शराब तस्करी, अवैध गतिविधियों और फरार वारंटियों की गिरफ्तारी पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। बगहा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस या डायल 112 पर दें, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।
https://ift.tt/AHBanMN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply