DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बखरी में एलजेपी (आर) की प्रखंड स्तरीय बैठक:प्रत्येक पंचायत में कमेटी के गठन का निर्णय, सदस्यता अभियान चलाने का फैसला

बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड में सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान ने की। इसमें पंचायत अध्यक्षों, विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रखंड अध्यक्षों और प्रखंड कमेटी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को चादर देकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक पंचायत में 11 सदस्यीय कमेटी के गठन का निर्णय प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में कड़ी मेहनत करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत में 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में एनडीए के सभी सदस्य शामिल रहेंगे और पंचायत के भीतर की सभी कार्ययोजनाएं सबकी सहमति से तय की जाएंगी। कमेटी पंचायत के सभी विद्यालयों पर भी नजर रखेगी ताकि शिक्षा व्यवस्था सुंदर और व्यवस्थित हो सके। एनडीए कार्यकर्ता प्रखंड स्तर पर भी 11 सदस्यीय कमेटी का गठन करेंगे। यह कमेटी आम जनता की समस्याओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी से मिलकर दूर करने का प्रयास करेगी। पार्टी को मजबूत और विस्तारित करने का फैसला पंकज पासवान ने कहा कि इसका उद्देश्य लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ‘बिहार फर्स्ट, बिहार फर्स्ट’ के नारे को आम लोगों तक पहुंचाना है। 15 जनवरी के बाद पार्टी का हर एक पंचायत में सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी को मजबूत और विस्तारित किया जाएगा। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार शैलेश, प्रखंड उपाध्यक्ष अमरजीत महतो, भगवान लाल पासवान, अगिन देव पासवान, महिला सेल की प्रखंड अध्यक्ष कविता कुमारी एवं संजू जी, प्रधान महासचिव संजीत यादव, किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष संजीत वर्मा, आईटी सेल के जिला महासचिव सिकंदर कुमार, महबूब सबा, नगर परिषद अध्यक्ष परितोष कुमार, सरवन कुमार, खगड़िया जिला के जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश पासवान, जिला सचिव धीरज चौधरी, आनंद शैलेश, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, चंदन कुमार, विवेक कुमार, पंचायत अध्यक्ष राजाराम शर्मा, महावीर पासवान, अजय कुमार, मनीष पांडे, घूरन पासवान, गढ़पुरा प्रखंड अध्यक्ष निरंजन झा, नावकोठी के युवा प्रखंड अध्यक्ष राजन कुमार, दिवाकर पासवान, अमरजीत महतो, अर्जुन महतो, संजीत वर्मा, मुन्ना कुमार, संम्वल कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।


https://ift.tt/tN8wUke

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *