बेगूसराय के छौराही अंचल थाना क्षेत्र की सावंत पंचायत के बखड्डा गांव के वार्ड संख्या 9 में हाल ही में भीषण आग लगने की घटना हुई थी। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे हुई इस घटना में नौ परिवारों के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस अगलगी में लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ। अमारी पंचायत के हुलासी टोला गांव निवासी समाजसेवी गुलाब कलीम ने इन अगलगी पीड़ितों को सहायता प्रदान की है। उन्होंने बंद कार्टून में राशन सामग्री वितरित की। इस सामग्री में चावल, गेहूं का आटा, मक्का का आटा, दाल, आलू, तेल, नमक, सर्फ, साबुन, शैंपू, चूड़ा, शक्कर, प्याज, बिस्कुट, चीनी, हल्दी और लहसुन शामिल थे। यह राशन सामग्री मोहम्मद हसमत, मोहम्मद हैदर, मोहम्मद असगर, मोहम्मद शौकत, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद नूर हसन, मोहम्मद शब्बीर और मोहम्मद छोटू आलम को दी गई। इस अवसर पर पंचायत के सरपंच फिरोज आलम, नईम आलम, वार्ड सदस्य यासीन आलम, साबिर आलम, जमशेद आलम, दीपक कुमार, छोटू आलम, भाजपा कार्यकर्ता अरसे आजम, चुन चुन आलम, अनिल कुमार, पवन कुमार, रहमत आलम, शौकत आलम, सोहराब आलम और कौशर आलम सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
https://ift.tt/fAmjZk0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply