बक्सर सदर विधायक आनंद मिश्रा ने बुधवार को सदर अस्पताल और चरित्रवन स्थित मुक्ति धाम का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर मिली शिकायतों और हाल की घटनाओं के बाद किया गया। विधायक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अस्पताल स्टाफ के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। विधायक मिश्रा ने बताया कि बक्सर सदर अस्पताल क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था का केंद्र है, लेकिन लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार परेशानी हो रही है। उन्होंने 7 दिसंबर को अनिल चौरसिया की हार्ट अटैक से हुई मौत का जिक्र किया। उनके घर पहुंचने पर परिवार ने अस्पताल की कमियों की शिकायत की थी, जिसके बाद विधायक ने अस्पताल आकर स्थिति का आकलन करने का निर्णय लिया। 18 दिसंबर तक प्रमुख कमियों को दूर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया बैठक में अस्पताल प्रशासन और चिकित्सा कर्मचारियों के साथ मिलकर 18 दिसंबर तक सदर अस्पताल की प्रमुख कमियों को दूर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। विधायक ने कहा कि संरचनात्मक या जनशक्ति की कमी होने पर स्वास्थ्य मंत्री से बात कर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। उनका उद्देश्य व्यवस्था में सुधार लाना है। ‘अगले सप्ताह से सुधार कार्य शुरू हो जाएगा’ विधायक ने बताया कि सभी कमियों की पहचान कर ली गई है और अगले सप्ताह से सुधार कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने ‘ऑपरेशन दलाल’ को खत्म करने और अस्पताल में पारदर्शिता व सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात भी कही। अस्पताल का बुनियादी ढांचा विकसित मिश्रा ने स्वीकार किया कि अस्पताल का बुनियादी ढांचा विकसित हो चुका है, लेकिन उसे संभालने के लिए पर्याप्त मानव संसाधन नहीं हैं। पुराने और नए दोनों भवनों में नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों को व्यावहारिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन मुद्दों के तत्काल समाधान के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। अंतिम संस्कार स्थल पर मौजूद सुविधाओं का मूल्यांकन किया निरीक्षण के दौरान विधायक आनंद मिश्रा ने बक्सर चरित्रवन स्थित मुक्ति धाम का भी दौरा किया, जहां उन्होंने अंतिम संस्कार स्थल पर मौजूद सुविधाओं का मूल्यांकन किया। घाट पर शवदाह कराने वाले लोगों की मूलभूत समस्याओं को नोट किया गया और उन्हें जल्द सुधारने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने सिपाही घाट से अहिरौली तक स्थित सभी घाटों को आपस में जोड़ने की योजना पर भी आगे बढ़ने की बात कही, जिससे आने वाले समय में लोगों को सुविधा हो और क्षेत्र का विकास तेजी से हो सके।
https://ift.tt/UXVhfY6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply