बक्सर में जिला नियोजनालय द्वारा 28 नवंबर 2025 को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला संयुक्त श्रम भवन, आईटीआई मैदान स्थित जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इसमें फ्लाइवाइड एविएशन एकेडमी, पटना द्वारा विभिन्न पदों पर 50 रिक्तियों के लिए चयन प्रक्रिया की जाएगी। इस जॉब कैंप में एविएशन एवं एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ, एयर होस्टेस, हॉस्पिटैलिटी और रिटेल जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 17,000 रुपए से 25,000 रुपए प्रतिमाह का मानदेय मिलेगा। यह उन युवाओं के लिए एक अवसर है जो एयरपोर्ट और विमानन क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। 12वीं पास को मिलेगा मौका इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास या स्नातक है। उम्मीदवारों की आयु 17 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन के बाद, अभ्यर्थियों को संबंधित क्षेत्र में कौशल विकसित करने के लिए 6 महीने का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। दस्तावेजों के साथ होना होगा उपस्थित जॉब कैंप में भाग लेने के लिए नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। प्रतिभागियों को अपने बायोडाटा, आधार कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। इस जॉब कैंप में प्रवेश निशुल्क है। जिला नियोजनालय ने स्पष्ट किया है कि नियुक्ति प्रक्रिया और शर्तों के लिए नियोजक संस्था ही जिम्मेदार होगी। नियोजनालय की भूमिका केवल सुविधा प्रदाता तक सीमित रहेगी। जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिले के सभी बेरोजगार युवाओं से इस जॉब कैंप में शामिल होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
https://ift.tt/d1zcxQR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply