बक्सर में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्पाद पुलिस को सफलता मिली है। वीर कुंवर सिंह सेतु के समीप वाहन जांच के दौरान उत्पाद पुलिस ने एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में शराब जब्त करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। लग्जरी कार की तलाशी के दौरान मिली शराब उत्पाद पुलिस द्वारा नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में संदेह के आधार पर एक लग्जरी कार को रोका गया। तलाशी के दौरान कार के भीतर अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखी गई विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद हुई। जांच में कुल 810 बोतल शराब जब्त की गई, जिसे अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। तस्करों ने शराब छिपाने के लिए कार की बॉडी में एक गुप्त तहखाना बनाया था। कार चालक को हिरासत में लिया गया इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि कार की गहन तलाशी के दौरान शराब मिलने पर कार चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के गुंडे गांव निवासी हरीराम राय के पुत्र पंकज कुमार राय के रूप में हुई। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी शराब तस्करी के उद्देश्य से लग्जरी कार का इस्तेमाल कर रहा था, ताकि पुलिस की नजर से बच सके। हालांकि, उत्पाद पुलिस की सतर्कता के कारण उसकी कोशिश नाकाम हो गई। जब्त शराब और वाहन को विधिवत कब्जे में ले लिया गया है। शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा गिरफ्तार युवक के खिलाफ बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आवश्यक पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने कहा कि जिले में शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि शराब तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी को तुरंत प्रशासन के साथ साझा करें।
https://ift.tt/tqdB2rs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply