बक्सर के डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में शुक्रवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। यह सनसनीखेज वारदात केसठ थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित केसठ बाजार में हुई, जहां रामपुर पंचायत के दसियांव गांव से बाजार करने आए युवक पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुनते ही बाजार में भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे। सीने में लगी गोली, हालत गंभीर घायल युवक की पहचान दसियांव गांव निवासी भृगुनाथ दूबे के 24 वर्षीय पुत्र प्रिंसी दुबे उर्फ मंगल दुबे के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्रिंसी दुबे शुक्रवार की शाम केसठ बाजार में खरीदारी कर रहा था। इसी दौरान अचानक अज्ञात अपराधियों ने उस पर गोली चला दी। गोली उसके बाएं तरफ सीने में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा। घटना के बाद बाजार में चीख-पुकार मच गई और माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया घायल घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए घायल युवक को संभाला और आनन-फानन में इलाज की व्यवस्था की। स्थानीय लोगों की मदद से प्रिंसी दुबे को आरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवक के गोली लगने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दसियांव गांव में भी इस घटना के बाद तनाव और चिंता का माहौल देखा गया। घटना के कारणों पर सस्पेंस बरकरार फिलहाल इस गोलीकांड के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। न तो परिजनों की ओर से और न ही पुलिस की ओर से यह साफ किया गया है कि युवक को किस कारण से निशाना बनाया गया। पुलिस आपसी रंजिश, पुराना विवाद या अन्य आपराधिक कारणों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घटना की जानकारी मिलते ही केसठ थाना की पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की और बाजार में मौजूद लोगों से पूछताछ की। मौके से कुछ अहम सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि युवक को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि घायल युवक को परिजनों और ग्रामीणों द्वारा आरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बाजार क्षेत्र में सुरक्षा पर उठे सवाल इस घटना के बाद केसठ बाजार और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस समय वारदात हुई, उस वक्त बाजार में काफी भीड़ थी। इसके बावजूद अपराधियों ने बेखौफ होकर गोलीबारी की, जो कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। लोग बाजार क्षेत्र में पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी हुई है और लोगों को भरोसा दिलाया जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/XIprCf6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply