बक्सर में सूखा नशा और प्रतिबंधित दवाओं के बढ़ते प्रचलन पर प्रशासन सख्त हो गया है। सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि जिले में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों और दवाओं के सेवन की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच के निर्देश दिए हैं। एसडीएम अविनाश कुमार ने जिलाधिकारी के आदेश पर ड्रग्स इंस्पेक्टर को बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है और प्रशासन इसे नजरअंदाज नहीं करेगा। प्रतिबंधित ड्रग्स का मातला गंभीर, नजरअंदाज नहीं करें प्रतिबंधित दवाओं का सेवन और दुरुपयोग नई पीढ़ी को बर्बाद कर सकता है, जिससे जिले को सामाजिक और आर्थिक नुकसान होगा। एसडीएम ने चेतावनी दी कि यदि कोई दुकानदार या मेडिकल संचालक प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री में संलिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रिटेलर और होलसेलर मेडिकल दुकानों की मांगी रिपोर्ट उन्होंने बताया कि ड्रग्स इंस्पेक्टर से जिले के सभी रिटेलर और होलसेलर मेडिकल दुकानों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें यह भी जांचा जाएगा कि प्रतिबंधित दवाएं डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर बेची जा रही हैं या बिना पर्चे के। रिपोर्ट मिलने के बाद लगातार औचक छापेमारी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले समाजसेवी राम जी सिंह ने जिले के सुनसान स्थानों से भारी मात्रा में इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन और नशीली दवाओं से संबंधित सामग्री बरामद होने का खुलासा किया था। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जांच और कार्रवाई की मांग की थी। दुकानदार पैसों के लालच में युवाओं के भविष्य से न खेलें राम जी सिंह ने कहा कि शराबबंदी के बाद जिले के कई युवा सूखा नशा की गिरफ्त में आ गए हैं। कुछ मेडिकल दुकानदार पैसों के लालच में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और बिना प्रिस्क्रिप्शन के प्रतिबंधित दवाएं बेच रहे हैं। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सदर एसडीएम को जांच का आदेश दिया है। अब देखना होगा कि प्रशासन की यह सख्ती जिले में सूखा नशा पर कितनी प्रभावी रोक लगा पाती है।
https://ift.tt/bGd0YvO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply