बक्सर में युवाओं के बीच तेजी से बढ़ रही नशीली दवाओं और सुइयों के अवैध सेवन को रोकने के लिए सामाजिक संगठन युवाशक्ति सेवा संस्थान सक्रिय हो गया है। संस्था के सदस्यों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। समाजसेवी राम जी सिंह ने बताया कि नगर की कई अंग्रेजी दवा दुकानों पर बिना किसी डॉक्टरी पर्ची के प्रतिबंधित दवाएं और नशीली सूइयां बेची जा रही हैं। इन दवाओं का अधिकतर शिकार किशोर और युवा हो रहे हैं, जो समाज और परिवार दोनों के लिए गंभीर चिंता का विषय है। पैसों के लिए दुकानदार नशेड़ियों को दे देते है दवा राम जी सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ दुकानदार थोड़े आर्थिक लाभ के लिए मानवता को ताक पर रखकर ये दवाएं पहचान वाले नशेड़ियों को आसानी से दे देते हैं। उनका यह भी आरोप है कि इस अवैध बिक्री में ड्रग इंस्पेक्टर एवं संबंधित अधिकारियों की मौन सहमति भी प्रतीत हो रही है। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे युवाओं की सोचने-समझने की शक्ति खत्म हो जाती है, दिमाग कमजोर पड़ने लगता है और किडनी जैसे महत्वपूर्ण अंग प्रभावित होते हैं। कई युवा पागलपन जैसी हरकतें करने लगते हैं और धीरे-धीरे मौत की तरफ बढ़ जाते हैं। ज्ञापन में प्रशासन से मांग की गई है कि शहर में ऐसी दवा दुकानों को तुरंत चिह्नित कर जांच की जाए। साथ ही, अवैध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री में लिप्त दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। संगठन का कहना है कि यदि प्रशासन इस दिशा में सख्ती दिखाए, तो शहर में नशीली दवाओं के सेवन में बड़ी गिरावट आ सकती है और हजारों युवाओं की जिंदगी बचाई जा सकती है। सामाजिक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाना जरूरी राम जी सिंह ने यह भी कहा कि केवल प्रशासनिक कार्रवाई पर्याप्त नहीं है। इसके साथ-साथ सामाजिक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की भी आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि शहर के हर मोहल्ले में ऐसे युवा मिल जाएंगे जो इस नशे की चपेट में आ चुके हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समाज और प्रशासन दोनों मिलकर कदम नहीं उठाएंगे, तो आने वाले समय में स्थिति और भी भयावह हो सकती है। युवाशक्ति सेवा संस्थान ने शहरवासियों से भी अपील की है कि वे अपने आसपास नशे के शिकार युवाओं की पहचान कर उनकी मदद करें और ऐसे दुकानदारों की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाएं, ताकि बक्सर को इस बढ़ते खतरे से बचाया जा सके।
https://ift.tt/5C0Y9wD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply