DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बक्सर में नवनिर्मित SDM कार्यालय भवन की क्वालिटी पर सवाल:SDM ने इंस्पेक्शन के बाद जताई आपत्ति, जांच के निर्देश

बक्सर में नवनिर्मित अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) कार्यालय भवन की गुणवत्ता पर सवाल उठ गए हैं। सदर एसडीएम ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया, जहां कई गंभीर खामियां पाई गईं। इन अनियमितताओं पर एसडीएम ने कड़ी आपत्ति जताई है और जांच के आदेश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान, एसडीएम ने पाया कि निर्माण स्थल पर प्राक्कलन राशि, कार्य योजना और निर्माण अवधि से संबंधित कोई सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया था। इसके अलावा, गुणवत्ता की निगरानी के लिए कोई जिम्मेदार कर्मी भी मौके पर मौजूद नहीं था। सरकारी निर्माण कार्यों में सूचना बोर्ड लगाना अनिवार्य होता है, ताकि परियोजना की जानकारी सार्वजनिक हो सके। कार्यपालक अभियंता को विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि यह नया भवन उस स्थान पर बन रहा है, जहां पहले एसपी कार्यालय संचालित होता था। पुराने भवन को ध्वस्त कर लगभग आठ फीट गहरी खुदाई के बाद पिछले कई महीनों से निर्माण कार्य जारी है। दोनों के कार्यालय एक ही परिसर में संचालित होंगे जिला मुख्यालय में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से यह तीन मंजिला भवन बनाया जा रहा है। इसमें एसडीएम और एसडीपीओ दोनों के कार्यालय एक ही परिसर में संचालित होंगे। इससे विधि-व्यवस्था के मामलों में बेहतर समन्वय स्थापित होने के साथ-साथ आम लोगों को भी सुविधा मिलने की उम्मीद है। आठ करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान इस परियोजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था। इस पर लगभग आठ करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। वर्तमान में एसडीएम और एसडीपीओ कार्यालय अलग-अलग स्थानों पर संचालित हैं, जिससे समन्वय में कठिनाई होती है। एक ही परिसर में दोनों अधिकारियों से मिलने की सुविधा मिलेगी नया भवन तैयार होने के बाद दूर-दराज से आने वाले लोगों को एक ही परिसर में दोनों अधिकारियों से मिलने की सुविधा मिलेगी, साथ ही स्थानाभाव से जूझ रहे कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी।इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रूपेश कुमार ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी की बात गलत है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं कई बार स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि कार्य योजना का बोर्ड अभी नहीं लगाया गया है, जिसे जल्द ही लगवा दिया जाएगा।


https://ift.tt/7nvo835

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *