बक्सर जिले में किसानों के लिए दो दिवसीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला शनिवार, 20 दिसंबर से रविवार, 21 दिसंबर तक बक्सर में आयोजित होगा। ब्रह्मपुर प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी और उद्यान पदाधिकारी ने संयुक्त बयान जारी कर ब्रह्मपुर प्रखंड के किसानों से इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। मोटे अनाज, विभिन्न प्रकार की सब्जियां और फलों की प्रदर्शनी अधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों को अपने कृषि और उद्यान उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है। मेले में मोटे अनाज, विभिन्न प्रकार की सब्जियां और फलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों, फसल विविधीकरण के तरीकों और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। यह मंच किसानों को कृषि क्षेत्र में नवीनतम विकास से अवगत कराएगा। किसानों से अनोखे, पारंपरिक या नवाचार आधारित उत्पाद प्रदर्शनी में लाने की अपील कृषि सलाहकार पंकज कुमार सिंह ने ब्रह्मपुर प्रखंड के किसानों से अपील की है कि जिनके पास अनोखे, पारंपरिक या नवाचार आधारित उत्पाद हैं, वे उन्हें प्रदर्शनी में अवश्य लेकर आएं। उन्होंने बताया कि मेले में आकर्षक और बेहतर उत्पाद प्रस्तुत करने वाले किसानों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सिंह ने यह भी कहा कि यह किसान मेला केवल उत्पादों की प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि किसानों के लिए सीखने, संवाद करने और कृषि को अधिक लाभकारी बनाने का एक महत्वपूर्ण मंच है। किसान यहां विशेषज्ञों से सीधे बातचीत कर अपनी समस्याओं का समाधान भी प्राप्त कर सकते हैं। कृषि विभाग ने ब्रह्मपुर प्रखंड के सभी किसानों से आग्रह किया है कि वे बड़ी संख्या में बक्सर पहुंचकर 20 और 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का लाभ उठाएं।
https://ift.tt/wK1xeBz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply