बक्सर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया, जब एक युवक चलती ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर कूद गया। यह घटना प्लेटफॉर्म संख्या एक पर वास्को-द-गामा–पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12741) के स्टेशन पर पहुंचने से ठीक पहले हुई। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन स्टेशन की ओर आ रही थी, तभी युवक अचानक ट्रैक के बीचोंबीच कूदकर खड़ा हो गया। प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक यात्री ने उसे हटाने की कोशिश की, लेकिन युवक ने उसे धक्का दे दिया। ट्रेन काफी नजदीक पहुंच चुकी थी। स्थिति को भांपते हुए लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया और समय रहते ट्रेन को रोक दिया, जिससे युवक की जान बच गई। लोको पायलट ने युवक को पकड़ा ट्रेन रुकते ही लोको पायलट इंजन से उतरे और भागने की कोशिश कर रहे युवक को पकड़ लिया। उन्होंने वॉकी-टॉकी के जरिए कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है, जिसके कारण ट्रेन करीब आठ मिनट (सुबह 8:11 बजे से 8:19 बजे तक) बक्सर स्टेशन पर खड़ी रही। सूचना मिलने पर आरपीएफ मौके पर पहुंची और युवक से पूछताछ की। आरपीएफ प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि जांच में युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त पाया गया। आरपीएफ ने उसके परिजनों को सूचना दी। मजदूरी करने गया था दिल्ली युवक के पिता अमोद मिस्त्री और भाई जितेंद्र कुमार व अमरदीप कुमार बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे। परिजनों ने बताया कि युवक खगड़िया जिले का रहने वाला है और कुछ महीने पहले मजदूरी करने दिल्ली गया था, जहां उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी थी। वह वापस खगड़िया लौट रहा था। आरपीएफ ने आवश्यक कार्रवाई के बाद युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, वहीं यात्रियों ने लोको पायलट की सतर्कता और सूझबूझ की सराहना की।
https://ift.tt/YIfVXxu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply