DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बक्सर में खरना से छठ शुरू,घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़:बेदी पूजा के बाद एक-दूसरे को लगाया सिंदूर;परिवार के लिए मांगी सुख-समृद्धि

बक्सर में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा खरना के साथ शुरू हो गया है। बक्सर के रामरेखा घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा स्नान के बाद महिलाओं ने घाट पर पारंपरिक बेदी पूजा की और एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। छठव्रती गुड़-चावल की खीर और रोटी का प्रसाद करते हैं ग्रहण खरना के दिन छठव्रती गुड़-चावल की खीर और रोटी का प्रसाद बनाकर परिवार के साथ ग्रहण करती हैं। इसके बाद वे 36 घंटे का निर्जला उपवास आरंभ करती हैं। कल अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा, जबकि परसों उदीयमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य देकर यह व्रत संपन्न होगा। रामरेखा घाट को ‘आदर्श घाट’ घोषित किया इस वर्ष जिला प्रशासन ने बक्सर के प्रसिद्ध रामरेखा घाट को ‘आदर्श घाट’ घोषित किया है। हर साल यहां हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन और नगर परिषद ने तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया है। DM-SP ने कहा,व्रतियों को न हो असुविधा नगर परिषद के अनुसार, घाट की 90 प्रतिशत सफाई पूरी कर ली गई है और शेष कार्य आज पूरा हो जाएगा। जिलाधिकारी (डीएम), अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) लगातार घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। घाटों की सुंदरता बढ़ाने के लिए नगर परिषद ने इस वर्ष आकर्षक वॉल पेंटिंग्स बनवाई हैं। इन पेंटिंग्स में बक्सर के पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व को दर्शाया गया है, साथ ही स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश भी शामिल किए गए हैं। रामरेखा घाट के मुख्य पुजारी अमरनाथ पांडेय उर्फ लाला बाबा ने नगर परिषद के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि, यह पहल श्रद्धालुओं को जागरूक करने के साथ बक्सर की पहचान को भी नया आयाम दे रही है। कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने बताया कि वे स्वयं इन कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निगरानी कर रहे हैं। घाटों पर बैरिकेटिंग और जाली लगाने का चल रहा कार्य सुरक्षा और सुविधा की विशेष व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए घाटों पर बैरिकेटिंग और जाली लगाने का कार्य जारी है। नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार लगातार विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर रही हैं। प्रमुख घाटों पर CCTV कैमरे और ड्रोन से निगरानी उन्होंने रविवार को श्रीराम घाट से लेकर महाराजा घाट तक सफाई और सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की।जिले के सभी प्रमुख घाटों पर CCTV कैमरे और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है, ताकि भीड़ के बीच किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। जिला प्रशासन ने टोल फ्री और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जिससे श्रद्धालु किसी भी परेशानी में तुरंत संपर्क कर सकें।अस्थाई कंट्रोल रूम और प्रशासनिक निगरानीछठ पर्व के दौरान निगरानी के लिए रामरेखा घाट और नाथ बाबा घाट पर अस्थाई कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। पूरे जिले के 126 घाटों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात इसके अलावा पूरे जिले के 126 घाटों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है। नगर परिषद क्षेत्र के 32 से अधिक घाटों को छठ के लिए चिन्हित किया गया है, जहां सुरक्षा, प्रकाश और स्वच्छता की समुचित व्यवस्था की गई है।प्रशासन का दावा है कि इस बार छठ व्रतियों को एक साफ-सुथरा, सुरक्षित और सौंदर्ययुक्त माहौल मिलेगा। बक्सर की धरती, जो पौराणिक और धार्मिक परंपराओं की साक्षी रही है, एक बार फिर आस्था और स्वच्छता के संगम के रूप में जगमगाने को तैयार है।


https://ift.tt/gFWDkmB

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *