बक्सर के नारायणपुर, खिलाफतपुर और आसपास के कई गांव थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाली कोयले की धूल की समस्या से जूझ रहे हैं। सुबह से शाम तक हवा में महीन कोयले की धूल तैरती रहती है, जिससे ग्रामीणों का जीवन प्रभावित हो रहा है। इस धूल से स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से ग्रस्त लोगों को सबसे ज़्यादा परेशानी हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार, कोयले की धूल घरों में जम जाती है, पीने का पानी दूषित हो रहा है और फसलों पर भी बुरा असर पड़ रहा है। पशुपालकों ने बताया कि मवेशियों के चारे पर काली परत जमने से मुश्किलें बढ़ गई हैं। ट्रकों पर लोडिंग के लिए आवाजाही बढ़ गई ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से कोयले का रैक गांव के पास लगता है, जहां से ट्रकों पर लोडिंग के लिए आवाजाही बढ़ गई है, लेकिन धूल रोकने की उचित व्यवस्था नहीं की गई। इसी समस्या को लेकर नारायणपुर और आसपास के गांवों के लोगों ने थर्मल पावर प्लांट के अधिकारियों और संबंधित थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उनकी मांग है कि कोयला परिवहन के दौरान पानी का छिड़काव, कवरिंग, डस्ट कंट्रोल मशीन का उपयोग और निरंतर निगरानी जैसी व्यवस्थाएं तत्काल लागू की जाएं। क्षेत्रीय विधायक आनंद मिश्रा ने गांव का दौरा किया ग्रामीणों की शिकायत पर गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक आनंद मिश्रा ने गांव का दौरा किया। ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्या विस्तार से बताई और दिखाया कि धूल के कारण बच्चों में खांसी-जुकाम बढ़ गया है और खेत-खलिहान भी प्रभावित हो रहे हैं। ‘ग्रामीणों की शिकायत जायज’ विधायक आनंद मिश्रा ने ग्रामीणों की बात सुनने के बाद कहा कि डस्ट प्रबंधन की व्यवस्था टेंडर जारी होने से पहले ही सुनिश्चित की जानी चाहिए थी, लेकिन यहां लापरवाही साफ दिख रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत जायज है और वे ऐसे लोगों का टेंडर रद्द कराने का प्रयास करेंगे। विधायक ने जोर दिया कि किसी भी औद्योगिक गतिविधि की अनुमति के लिए प्रदूषण नियंत्रण की व्यवस्था अनिवार्य होती है। लोग जल्द से जल्द समाधान की मांग कर रहे आनंद मिश्रा ने कहा, ‘मैं इस मामले को लेकर थर्मल पावर के उच्च अधिकारियों से बात करूंगा और जल्द कार्रवाई सुनिश्चित कराऊंगा।’ ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन और संबंधित विभाग जल्द पहल करेगा, ताकि लगातार बढ़ते डस्ट प्रदूषण से उन्हें राहत मिल सके। फिलहाल क्षेत्र में चिंता और नाराजगी दोनों बनी हुई है, और लोग जल्द से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/zqU8joY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply